lastdi18

ChangeMakers

मेरा नाम रितु है और मैं कुटेल गाँव की रहने वाली हूँ। मेरा गाँव की गिनती बड़े गाँव में होती है और यह सुविधाओ से भरपूर है लेकिन गाँव के बहुत से लोगों को आज भी शिक्षा की महत्ता को समझाना मुश्किल है। अभी तक मुझे हर चीज़ आसानी से मिल गई है और शायद इसी कारण मैं अपने जीवन के मक़सद को नहीं जान पाई। अपने सपने को लेकर अभी भी उलझन मे हूँ। मुझे जब वारित्रा के साथ काम करने का मौका मिला, मैं तब भी इसी उलझन मे थी लेकिन मुझे एक बात स्पष्ट थी कि मुझे क्या करना है। मुझे अपने गाँव के बच्चों के लिए काम करने का अवसर मिला। शिक्षा के हर पहलु को जाना, बच्चो और विभिन्न प्रकार की शिक्षा पद्धति के बारे में जाना और समझा। इस अनुभव से मुझे एक रास्ता मिला जिससे कि मैं अपने मकसद को जान पाऊं।

रितु / Ritu