lastdi18

ChangeMakers

मेरा नाम रंजना है और मैं डबरकी कलां गाँव की रहने वाली हूँ । मेरा गाँव शहर से ज्यादा दूर नहीं है पर बदलाव की लहर से यह अभी भी बहुत दूर है। शिक्षा, जो सफल भविष्य की नीव का काम करती है उसकी महत्ता और आवश्यकता को समझना मेरे गाँव वालों के लिए अभी भी बाकि है। वारित्रा जो सरकारी स्कूलों मे दी जाने वाली शिक्षा प्रणाली मे सुधार पर काम कर रही है उनके साथ जुड़कर मुझे इस बदलाव का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुझे अपने ही गाँव के बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने का मौका मिला। ये सिर्फ बच्चो की शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहा। हमने गाँव वालो को बच्चो के विकास मे भागीदारी के लिए भी जागरूक किया।

रंजना / Ranjana