ChangeMakers
मेरा नाम स्वाति है और मैं पिंगली गाँव की रहने वाली हूँ । अपने परिवार के सहयोग के कारण मैं अपनी शिक्षा पूरी कर पाई लेकिन हमारे गाँव मे शिक्षा के प्रति जागरूकता ना होने के कारण कई बच्चें खासकर लड़कियां अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाती। मैं पिछले 16 माह से वारित्रा के साथ जुड़ी हुई हूं। जब मैंने एक शिक्षामित्र के तौर पर वारित्रा के साथ काम करना शुरू किया तो मुझे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्योंकि ना तो मुझे अध्यापन कौशल की ज्यादा समझ थी और ना ही मैं बच्चों के बारे में ज्यादा जानती थी। एक समय ऐसा आया जब मुझे लगा कि शायद मैं यह काम नहीं कर पाऊंगी। लेकिन मैंने वारित्रा के बारे में ओर जाना और उनके उद्देश्य को समझा। वारित्रा के साथ जुड़ कर मुझे अपने गाँव की शिक्षा को बढ़ावा देने की ओर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ । मैंने प्राइमरी स्कूल के बच्चो के साथ काम किया। साथ ही गाँव में शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम भी शुरू किया। इस सफर के दौरान मैंने अपनी नेतृत्व और संचार कौशल को बेहतर किया। मुझे मेरी क्षमताओं के बारे में पता चला।
स्वाति / Swati