lastdi18

ChangeMakers

मेरा नाम रेनू है और मैं गढ़ी खजूर गाँव की रहने वाली हूँ। मैंने अपनी पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से पूरी करी है जो मेरे लिए एक अलग अनुभव रहा। मेरे अध्यापक हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं साथ ही उन्होंने सामाजिक शैली को समझने मे बहुत सहायता की है जो कि हमेशा से मेरे लिए बहस का मुद्दा रहा है। मेरे अध्यापकों ने हमेशा मुझे कुछ नया और अलग करने के लिए प्रेरित किया है। इसी लगन ने मुझे वारित्रा के साथ जोड़ा। लर्निंग सेंटर में पछड़ाने के दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता के साथ भी काम किया और बहुत कुछ सीखा। इस दौरान मुझे मुश्किलें भी आई पर LEC के माध्यम से मैं बच्चों और गाँव वालो के साथ बेहतर रूप से जुड़ पाई।

रेनू/Renu