ChangeMakers
मेरा नाम मीना है और मैं फैज़ालीपुर गाँव की रहने वाली हूँ । मुझे हमेशा से ही पढ़ने का बहुत शौक रहा है। लेकिन मेरी शादी ऐसे गाँव मे हुई जहाँ कई लड़कियां अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाती है। परन्तु मैंने शादी के बाद भी अपनी पढाई जारी रखी। मैं कुछ अलग करना चाहती थी जिससे कि मैं अपनी खुद की एक पहचान बना सकूँ। सितम्बर 2019 में मुझे वारित्रा फाउंडेशन के साथ जुड़ने का मौका मिला। यहाँ मुझे बहुत से विषयों जैसे बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिलने की ज़रूरत, गाँव में शिक्षा के कमज़ोर स्तर आदि के बारे मे समझने का मौका मिला। आज गाँव में मुझे एक अलग पहचान मिली है।
मीना / Meena